रामसनेहीघाट बाराबंकी:-
दिलवालपुर चौकी अंतर्गत अमहिया में आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष को चौकी लाई थी पी आर वी:-
पूरी रात चौकी में बैठा रहा एक पक्ष:-
दूसरे पक्ष के न आने पर सुबह रिश्वत लेकर छोड़ने का आरोप लगा रहा प्रथम पक्ष:-
असन्दरा कोतवाली अंतर्गत दिलवालपुर चौकी के अमहिया गांव में दो पक्षों में हुए एक विवाद में पी आर वी द्वारा एक पक्ष को चौकी लाने और चौकी में मौजूद सिपाही द्वारा उससे 12 घण्टे बाद एक हज़ार बतौर रिश्वत लेकर छोड़ने का मामला प्रकाश में आया है जिसपर सी ओ ने जांच कर कार्यवाही किए जाने की बात कही है।
दिलवालपुर चौकी के अमहिया में गांव के एक व्यक्ति ने उसी गांव के व्यक्ति से कुछ दिनों पहले एक गाय खरीदी थी ।जिसे वो अपने घर मे रखकर सेवा करने लगा जिससे गाय की सेहत सुधरी तो वह दूध भी ज्यादा देने लगी ।जिसे देख गाय के पुराने मालिक ने गाय वापस करने की बात कही तो उक्त व्यक्ति ने मना कर दिया ।जिसपर गाय के पुराने मालिक की पत्नी से उक्त व्यक्ति की कहा सुनी हुई ।मामला बढ़ा तो गाय के पुराने मालिक ने पी आर वी बुला ली।
पी आर वी द्वारा व्यक्ति को चौकी लाया गया।
वहां पर मौजूद सिपाही ने उसको चौकी में बाहर बैठा दिया और अपशब्द कहे। छोड़ने के नाम पर पैसे मांगे।पैसे न मिलने पर उसे पूरी रात चौकी पर बिठाए रखा । 12 घंटे से अधिक समय बीतने पर भी जब पीड़ित पक्ष मौके पर नही पहुंचा तो उक्त सिपाही ने उससे 2000 रुपये की मांग की ।जिसपर चौकी में मौजूद व्यक्ति ने एक हज़ार रुपये होने की बात स्वीकार करते हुए उसे सिपाही को दिए और देते समय वीडियो बना लिया।
जिसपर उसने लगभग 12:00 बजे के बाद उसे छोड़ा गया।
रुपये लेते समय का वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर चल रहा है।
वायरल वीडियो को देखने के बाद क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट पंकज सिंह ने बताया कि वीडियो व मामले की जांच कर उक्त सिपाही के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।