रामसनेहीघाट बाराबंकी :
रामसनेहीघाट के राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणपुर गांव के निकट ट्राले व ट्रक में भिड़ंत के बाद खराब हुए ट्रक के कारण उत्पन्न जाम की स्थित के कारण लगभग चार घण्टे आवागमन दूसरी विपरीत रोड से चालू रहा।
तहसील रामसनेहीघाट से लगभग 2 किलोमीटर दूर नारायणपुर गांव को जाने वाली सड़क के समीप सुबह लगभग सात बजे अंगूर लेकर जा रहा ट्रक आगे चल रहे ट्राले में टकरा गया जिससे ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और वो आधा घूम कर डिवाडर पर चढ़ गया जिससे बाराबंकी की तरफ से अयोध्या की तरफ जा रहे वाहनों को काफी देर रुकना पड़ा। कुछ देर बाद वाहनों को धीमी गति से दूसरी (विपरीत)रोड से गंतव्य के लिए निकाला गया।
प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर पहुंचे उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह ने क्रैन मंगवाकर उसे हटवाया तो यातायात सामान्य हुआ।