रामसनेही घाट बाराबंकी:
:*मुख्यमंत्री के पास जा रही ट्रालियों को हाइवे पर रोका*
एक तरफ जहां ब्लॉक परिसर में अयोध्या के सांसद , दरियाबाद के विधायक सतीश शर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष अपनी सरकार के कार्यो का बखान ब्लॉक में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में कर रहे थे वही वहाँ से एक किलोमीटर की दूरी पर धान तौल के लिए दो महीने से केंद्रों पर किसानों की धान लदी ट्राली की तौल न होने पर सभी किसान मजबूर होकर मुख्यमंत्री से मिलने लखनऊ के लिए ट्राली लेकर निकल पड़े थे।
जिसकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस के साथ हाइवे पर रोका और आगे बढ़ने से मना किया।
विगत दो माह से भिटरिया विपणन केंद्र पर धान तौल करवाए जाने को लेकर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे किसानों को उस समय झटका लगा जब जानकारी मिली कि आज से तौल बन्द हो जाएगी।
विगत 24 फरवरी से खरीद सेंटर पूरी तरह से बंद है। और अंतिम दिन भी तौल न होने पर किसानों ने ट्रालियां के साथ मुख्यमंत्री से मिलने के लिए हाइवे से निकल लिए। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंगदपुर चौराहे पर रोक दिया।
रोकने की सूचना पाकर विकास भवन में शुक्रवार से भूख हड़ताल पर बैठे किसान यूनियन(धर्मेंद्र गुट) के राष्ट्रीय महासचिव रामसुरेश तिवारी मौके पर पहुंचे और तौल करवाए जाने को लेकर पुलिस से बात करते हुए कहा कि तौल आज रात तक हो सकती थी किन्तु 24 के बाद तौल नही की गई।
सी ओ पंकज सिंह व प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानन्द ने वहाँ से अपने घर जाने की बात कह कर वाहनों को आगे ले जाकर अलग अलग रास्ते से घर भिजवाया ।
जिससे किसानो की ट्रालियां तितर बितर हो गई और मजबूरी में किसानों को अपनी ट्रालियां मील पर ले जाकर कम दामों में तौल करवानी पड़ी।
किसान नेता राम सुरेश तिवारी ने बताया कि किसानों की तौल न करवाकर बाहरी व्यापारियों की तौल करवाई गई है जिससे किसान आक्रोशित है और भविष्य में भी इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानन्द राय ने बताया कि किसानों द्वारा धान लखनऊ ले जाने की जानकारी मिली थी जिससे मौके पर जाकर उन्हें समझा कर घर भेज दिया गया।
मौके पर किसान आशीष तिवारी, अश्विनी तिवारी,पारस नाथ ,राम प्रताप, अमरकेश ,शिवप्रताप, प्रीती ,यशोदा रानी, शिवकेश, विश्वनाथ पांडे
,सुधाकर चतुर्वेदी, शिवकुमार उपाध्याय,रामरती ,चेतराम , सहित अन्य लोग अपनी धान लदी ट्राली के साथ मौजूद रहे ।