रामसनेहीघाट बाराबंकी:-
रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी एक व्यक्ति के द्वारा की जाने की जानकारी मिली है ।
लिखित शिकायत पर सी ओ ने साक्ष्यों के जांच के पश्चात मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही है।
रामसनेहीघाट के त्रिवेदीपुरवा निवासी अभिषेक मिश्र ने क्षेत्र के कई लोगो से शिक्षा विभाग व रेलवे विभाग में नौकरी दिलाए जाने को लेकर
सनाकापुर निवासी रामसिंह ने बताया कि अभिषेक ने भूपेंद्र ( रामसिंह के पुत्र) को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख पचहत्तर हज़ार रुपये दिए जिनमे दो लाख 10 हज़ार रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन व अन्य दो लाख दस हज़ार रुपये मार्च 2019 के बाद दिए।
दो वर्ष तक बहाने बनाते रहे अभिषेक से जब पैसा वापस मांगा गया तो वो घर से फरार बताए जा रहे है और मोबाइल स्विच ऑफ जा रहा है।जिसकी शिकायत कोतवाली में कई गई है।
वही दूसरा मामला शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने को लेकर छह लोगों से लगभग साढ़े सात लाख रुपये लेने का मामला जानकारी में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवानपुर निवासी आकाश तिवारी ने अपने साथ बी टी सी कर रहे छह लड़को का पैसा नौकरी लगवाने के नाम पर अभिषेक को दिया।
आकाश तिवारी ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि छह लोगों की नौकरी शिक्षा विभाग में दिलवाने के नाम पर 30 लाख मांगे थे और 15 लाख नौकरी लगवाने से पहले और बाकी नौकरी लगवाने के बाद देने की बात कही थी।
जिससे सभी से इकट्ठा कर आकाश ने सात लाख चौवन हज़ार रुपये दिए बी टी सी पास होने के बाद नौकरी दिलवाने की बात कही तो कुछ दिन टालने लगे ।कुछ समय बाद फोन स्विच ऑफ कर के घर से भाग गए है।
सी ओ पंकज सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है ।प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर जांच करवाई गई है मामले में पैसा के लेन देन का मामले की पुष्टि हो गई है।
फोर्जरी का मामला है। अधीक्षक के आदेश पर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।