संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत

  


रामसनेहीघाट बाराबंकी-असन्दरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। असन्दरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भवानियापुर गांव में गंगाराम रावत के 20 वर्षीय पुत्री निशा देवी ने संदिग्ध परिस्थितियों में आकर फांसी आत्महत्या कर ली परिजनों को इसकी जानकारी होते ही रो रो कर बुरा हाल है। चीख-पुकार सुनकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका ने घर की छत की धन्नी से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली इसकी सूचना मृतक के पिता गंगाराम रावत ने असन्दरा थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

इस संबंध में असन्दरा थानाध्यक्ष शिवाकान्त त्रिपाठी ने बताया मामला संज्ञान में आया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मामले की जांच की जा रही है।