रामसनेहीघाट बाराबंकी:-
स्वामीनारायण की जन्मस्थली छपिया जा रहे सूरत के निवासी प्रवीण भाई पटेल ने रात्रि विश्राम भिटरिया में किया ।
उन्होंने बताया कि भगवान स्वामीनारायण के सभी तीर्थ स्थलों का भ्रमण सायकिल के द्वारा करते हुए लगभग 150 दिन में 3800 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पूरी कर छपिया पहुंचना है।
उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर को साइकिल यात्रा शुरू की थी प्रतिदिन 70 किलोमीटर से 100 किलोमीटर तक कि सायकिल से यात्रा करते है और रात्रि विश्राम के बाद सुबह पुनः सायकिल यात्रा प्रारंभ कर देते है।
उन्होंने बताया कि बड़ौदा के साँसड , मेलाव
, नैनपुर, अहमदाबाद के कालूपुर ,जेतलपुर, अस्लाली, लिमडी, लोया , करियानी , सांरंगपुर , धोलेरा ,भावनगर, महुवा ,धारी ,जूनागढ़ पिपलाना, पांचला ,लॉज ,मांगरोल, कालवानी, गोंडल, जैतपुर भादरा ,भुज , गांधीधाम ,अंजार, रंजानपुर ,बीसा, सिरोही, जयपुर, अजमेर, दिल्ली, गोकुल, मथुरा ,आगरा लखनऊ होते हुए भिटरिया पहुंचे है ।
रात्रि में प्रमोद वैश्य के घर विश्राम के पश्चात सुबह पुनः अयोध्या व छपिया तक कि यात्रा सायकिल से प्रारंभ की।