रामसनेहीघाट बाराबंकी:-तहसील रामसनेहीघाट प्रांगण में आयोजित उद्घटान कार्यक्रम में दोपहर बाद पहुंचे दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव व जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने सबसे पहले तहसील परिसर में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यर्पण किया ।उसके बाद शिवाजी पार्क व व व्यायाम शाला का लोकार्पण किया।
पार्क व व्यायाम शाला में निःशुल्क व्यायाम की व्यवस्था की गई है।
उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाधिकरी डॉ आदर्श सिंह ने तहसील के विकास में उपजिलाधिकारी दिव्यांशु पटेल द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की।
दिव्यांग उपकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि तहसील में कार्यक्रम होने से तहसील के लोगो को जिले की दूरी तय नही करनी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन सामान्य से ज्यादा सक्षम है। जो छोटी मोटी कमियां है वो इन उपकरणों से दूर हो जाएगी।
वही दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा के सबका साथ सबका विकास सबका विकास की नीति का ही असर है कि इतनी बड़ी संख्या में उपकरण का वितरण तहसील स्तर पर किया जा रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवस्तव ने चौरी चौरा कांड पर प्रकाश डालते हुए दरियाबाद विधायक व भाजपा सरकार के द्वारा किये कार्यो की चर्चा करते हुए कहा कि अल्प समय मे हम सभी ग्रामवासी से नगर वासी हो गए । आज बस अड्डा, स्टेडियम, जैसी सुविधाएं मुहैया है।
तहसील में अच्छा कार्य करने वाले लेखपाल किए गए सम्मानित:-
तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने उन्हें प्रतीक चिन्ह दिया गया। उनमे छत्रपाल ,
सुभम सैनी,संजय कुमार,अवधेश सिंह,
अमर बहादुर सिंह, व कानून गो नानक शरण को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
क्षेत्र के सभी लेखपालों को बैग वितरित किया गया।
चौरी चौरा शताब्दी वर्ष के लिएपूर्व में आयोजित हुई प्रतियोगिता के विजेता को मैडल दिया गया:-
चौरी चौरा शताब्दी वर्ष अंतर्गत 9 फरवरी को तहसील प्रांगण में आयोजित निबंध प्रतियोगिता
में
ग्रामीण बालिका विद्यालय की दीक्षा वर्मा, को प्रथम, सरश्वती विद्या मंदिर के स्वप्निल श्रीवास्तव को द्वितीय, तथा ग्रामीण बालिका विद्यालय की निदा बनो को तृतीय स्थान मिला था वही
भाषण प्रतियोगिता में
सरश्वती विद्या मंदिर की कृतिका दीक्षित को प्रथम, एल बी एस दरियाबाद की
दीपांशी मिश्र को द्वितीय तथा
हरि प्रसाद विद्यालय की विभा वर्मा को तृतीय स्थान मिला
सभी विजेताओं को मेडल दिया गया।
ट्राई सायकिल व दिव्यांग उपकरण वितरित किया गया।;-
तहसील में आयोजित ट्राई सायकिल वितरण कार्यक्रम में मौजूद 50 दिव्यांग को ट्राइसाइकिल दिव्यांग विभाग से व 62 दिव्यांग बच्चो को दिव्यांग बेशिक शिक्षा विभाग के द्वारा वितरित किया गया।
विशिष्ट सहयोगियों को दिया गया प्रमाण पत्र:-
तहसील के सुन्दरीकरण करने में क्षेत्रीय लोगो का सहयोग रहा उनमे से कुछ प्रमुख लोगो को मंच पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उनमे से
देवेश रेस्टोरेंट के मालिक अरुण कुमार त्रिपाठी ,
राजन जैन, अरिहंत,तेज बहादुर सिंह,राजन गुप्ता
,संदीप ,विनोद अग्रवाल, आदि प्रमुख रहे।
कार्यक्रम के समापन पर उपजिलाधिकारी दिव्यांशु पटेल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की प्रेरणा के लिए जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह का आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, सी डी ओ एकता सिंह , सी ओ पंकज सिंह दिव्यांग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार
सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे