होली पर्व के पूर्व शांति व्यवस्था को लेकर किया गया फ्लैग मार्च व कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक में दिलाया गया सुरक्षा का अहसास-

 

रामसनेहीघाट बाराबंकी:-


 होली से पहले पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त रूप से  फ्लैग मार्च व क्षेत्र के संभ्रांत  व्यक्तियों के साथ बैठक कर पर्व को  आपसी भाईचारा व व सौहार्द के साथ मनाने की बात कही और जनमानस को अराजकतत्वों से  सुरक्षा का अहसास कराया।


 जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने  उपजिलाधिकरी के नेतृत्व में  पुलिस बल के साथ सुरक्षा की दृष्टि के चलते फ्लैग मार्च किया। बाद में सी ओ के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक में सभी पर्व को शांति पूर्वक बिना किसी विवाद के मनाने की अपील की।

 

दंगा नियंत्रक वेश पहिने  सर पर हेलमेट व हाथ मे डंडा लिए कोतवाली प्रभारी सच्चिदानन्द राय  के साथ पुलिस के सभी उपनिरीक्षक  व  महिला चौकी प्रभारी  ज्योति वर्मा अपने महिला पुलिसकर्मी सी ओ पंकज सिंह के साथ उपजिलाधिकरी दिव्यांशु पटेल के नेतृत्व में तहसील रामसनेहीघाट से भिटरिया चौराहे  स्थित हनुमान मंदिर तक फ्लैग मार्च किया।

होली का पर्व नजदीक है जिसमे कोई किसी तरह की कोई अव्यवस्था न उत्पन्न हो  इसलिए  उपजिलाधिकारी ने दोपहर 11 बजे पुलिस बल के साथ  तहसील से भिटरिया तक का फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का अहसास दिलाया।



 उपजिलाधिकारी दिव्यांशु पटेल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर  होली पर्व में  लोगो को सुरक्षा का एहसास दिलाने के मकसद से फ्लैग मार्च किया गया है।

वही सी ओ ने फ्लैग मार्च के बाद  कोतवाली परिसर में क्षेत्र के संभ्रांत लोगो के साथ पीस कमेटी की बैठक की जिसमे उन्होंने सभी से पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की और किसी भी शरारती तत्व के द्वारा कोई  परेशानी उतपन्न करने की दशा में उसके खिलाफ पुलिस को सूचना देने की बात कही।