समारोह पूर्वक आयोजित हुआ प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम

 


त्रिवेदीगंज,बाराबंकी।बुद्धवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र त्रिवेदीगंज में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हैदरगढ़ बैजनाथ रावत उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार यादव, प्राचार्य नवोदय विद्यालय सोनिकपुर द्वारा की गयी । कार्यक्रम के आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल द्वारा मुख्य अतिथि व अध्यक्ष के साथ माता सरस्वती को पुष्प अर्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गयी।कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय तेजवापुर व उच्च प्राथमिक विद्यालय बुढ़नापुर के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।शासन की मंशानुरूप निर्धारित प्रारूप पर आयोजित मिनट टू मिनट कार्यक्रम में प्रेरणा ज्ञानोत्सव, मिशन कायाकल्प, कक्षा कक्ष रूपान्तरण, दीक्षा एवं रीड अलोंग एप,मानवसम्पदा,एनसीईआरटी प्रशिक्षण व लिंग संवेदीकरण पर प्रस्तुतिकरण किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल,एसआरजी राहुल कुमार शुक्ल, एआरपी  शिव सागर सिंह, रेनू सिंह, सुभाष चंद्र, पीयूष श्रीवास्तव द्वारा उक्त विषयों पर अपने अपने प्रस्तुतिकरण दिए गए। विधायक द्वारा  5 प्रेरक बालिकाओं व 5 बालकों को सम्मानित किया गया व कायाकल्प के अंतर्गत 14 पैरामीटर से संतृप्त विद्यालयों व उसके हेतु उल्लेखनीय प्रयास करने वाले दो प्रधानाध्यापकों क्रमशः श्रीमती रेखा रावत, प्रा॰वि॰ गंगापुर व पंकज कुमार,प्र॰अ॰, प्रा॰वि॰ दयालगंज को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक जी द्वारा इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि कोविड -19 के दौरान विद्यालय बंद रहने के कारण प्रथम 100 दिवस अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।इसके माध्यम से छात्रों का स्तर जाँचने व उसके अनुरूप आगे की कार्ययोजना तय करने में अत्यधिक मदद मिलेगी।प्राचार्य नवोदय विद्यालय द्वारा बताया गया कि छात्रों को केंद्र में  रख कर बुने गए ताने बाने से ही उन्हें  प्रेरक बनाने में सफलता मिलेगी।डायट मेंटर मनीष कुमार द्वारा भी इस अवसर पर प्रेरक उद्बोधन दिया गया।इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 शिक्षकों व 5 संकुल शिक्षकों एवं अभिभावकों को क्रमशः प्रेरक शिक्षक व प्रेरक संकुल शिक्षक का सम्मान दिया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल द्वारा ऐसे 2 अभिभावकों को जिनके द्वारा दिये गए उदबोधन के उपरांत उन्हें प्रेरक अभिभावक का प्रमाण पत्र  देकर सम्मानित किया गया।समस्त अभिभावकों से अपील की गयी कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने बच्चों को विद्यालय भेजें। कार्यक्रम में ब्लाक के समस्त प्रधानाध्याकों, संकुल शिक्षकों, अभिभावकों, बच्चों सहित डी.बी. सिंह, रामजी वर्मा, रामयश विक्रम, विनय त्रिवेदी, अजय दीक्षित, भूपेंद्र सिंह, सुनील भारती, कामना बाजपेई, हरिकेश द्विवेदी, रामप्रकाश शर्मा,, केशव सिंह, फूल चंद्र, आदित्य सिंह, गरिमा त्रिपाठी, निधि गुप्ता, श्वेता श्रीवास्तव, महिमा सिंह, सीमा अवस्थी, जुली कुमारी, संतोष कुमारी, नीलम वर्मा, उमेश चंद्र, अनुपम अवस्थी, ललित वर्मा, उदयराज, उमेश कुमार, ,आलम, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।अंत में संजय कुमार शुक्ल द्वारा प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों,अभिभावकों, अध्यापकों एवं बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।