तहसील परिसर की जमीन पर कब्जा हटवाने को लेकर की गई कार्यवाही से हड़कंप:-

रामसनेहीघाट-बाराबंकी।

तहसील परिसर में  बने  खंडहर नुमा भवन में दो बाहरी व्यक्ति की आई डी की जांच को लेकर हुआ खुलासा।

कोर्ट के आदेश के अनुपालन में धर्म स्थलों को   नोटिस देने व उनसे उचित जवाब के लिए जब तहसील परिसर में अवैधानिक रूप से रह रहे दो लोगों  की आई डी  व तहसील परिसर में रहने को लेकर दस्तावेजतलब किये जाने के बाद  रहने वालों के फरार हो जाने को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल ने सुरक्षा में बड़ी चूक बताते हुए उसके सामने बने  गेट को हटाकर दीवाल बना दी वही अपने अधीनस्थों को फटकार लगाते हुए उक्त फरार लोगो को जल्द  तलास करने का फरमान जारी करते हुए अग्रिम आदेश तक उक्त भवन पर बैरीकेटिंग कर  किसी भी बाहरी व्यक्ति को तहसील के आवासीय परिसर में आने पर रोक लगा दी।और पुलिस को फरार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।

   

हाइ कोर्ट के आदेश के चलते जब सड़क के किनारे बने धार्मिक स्थलों की जांच को लेकर तहसील रामसनेहीघाट परिसर् में बने भवन में रह रहे लोगो से दस्तावेज मांगे गए तो वो परिसर छोड़ कर फरार हो गए जिसकी जानकारी जब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल  को हुई तो उन्होंने उक्त भवन की जांच करवाई तो तहसील परिसर में बना भवन की जमीन तहसील रामसनेहीघाट के नाम दर्ज मिली।

जिसे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सुरक्षा में बड़ी चूक मानते हुए ना सिर्फ तहसील कॉलोनी में रहने वाले लोगों को कड़ी फटकार लगाते हुए पुलिस को तीनों लोगों की तलाश करके उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

 कार्यवाही करते हुए पहले उक्त भवन  को जाने वाले रास्ते का गेट बंद करवाया उसके बाद 

 उन्होंने मामले को बढ़ते देख उक्त भवन के चारो तरफ बल्लियां लगा कर बंद कर दिया।

और दीवार पर एक नोटिस चस्पा करने के साथ ही बाकायदा मुनादी क