रामसनेहीघाट-बाराबंकी।
क्षेत्रीय विधायक सतीश शर्मा व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने बुधवार को पत्रकारों के बैठने के लिए तहसील मुख्यालय पर प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराए जाने की घोषणा की है।
यह घोषणा स्थानीय प्रेस क्लब द्वारा तहसील सभागार में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान विधायक सतीश शर्मा तथा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से करते हुए कहा कि प्रेस समाज का आईना है पत्रकार जाडा बरसात तथा गर्मी में कठिनाइयां सहते हुए खबरों का संकलन कर प्रकाशित करते हैं लेकिन इन्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है जिसे देखते हुए रामसनेहीघाट तहसील मुख्यालय पर एक प्रेस क्लब का निर्माण कराया जाएगा जहां बैठकर पत्रकार अपनी खबरों का संपादन कर सके।
इस घोषणा का सभी पत्रकारों एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इससे पूर्व प्रेस क्लब द्वारा सर्वांगीण विकास के लिए जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, विधायक सतीश शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल, खंड विकास अधिकारी डॉआदित्य तिवारी, सीएचसी अधीक्षक डॉ संदीप तिवारी, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कुसुम लता वर्मा के साथ ही एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली कविता यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजन के बाद सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना की। अतिथियों का स्वागत प्रेसक्लब अध्यक्ष रामबाबू मिश्र, सचिव राकेश श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्र, अमर बहादुर सिंह,श्रीकांत तिवारी, विनोद कुमार सिंह अंशु, अजय तिवारी, देव प्रकाश तिवारी,शिवशंकर तिवारी, दिवाकर बाबा, विनय पांडे, राजेश श्रीवास्तव, प्रवीण तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, डॉ एम एल साहू ने किया। कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक जी एस शुक्ल, पूर्व प्रमुख दिनेश सिंह, जेबीएस के प्रबंधक अंगद सिंह,विहिप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, भाजपा नेता रिंकू सिंह, विवेक तिवारी, राकेश लोदी,कमलेश वर्मा सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।