बाराबंकी। रामसनेहीघाट खंड के अंतर्गत विभिन्न विद्युत उप केंद्रों पर कार्यरत संविदा कर्मियों को माह जून का वेतन ना होने से आक्रोशित कर्मियों ने उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन के तत्वाधान में खंड कार्यालय के सक्षम अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन प्रारंभ कर दिया।
सभा स्थल को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के.के. सिंह जिला अध्यक्ष विनोद कुमार गिरी मंडल सचिव तौफीक अहमद मध्यांचल संविदा इकाई अध्यक्ष रईस अहमद जिला अध्यक्ष सरोज कुमार हैदर गढ़ खंडिय अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह रामसनेहीघाट खडीय अध्यक्ष निशांत मिश्रा आदि ने कहा कि नियमानुसार प्रत्येक माह की 7 तारीख तक संविदा कर्मचारी का वेतन भुगतान हो जाना चाहिए किंतु मेसर्स ओरियन कंपनी द्वारा अभी तक भुगतान न मिलने से संविदा कर्मियों मे भारी असंतोष व्याप्त है। तत्काल भुगतान न होने के कारण सभी कर्मी आंदोलन इसके अतिरिक्त संविदा कर्मियों के अनेकों समस्याएं अधिशासी अभियंता के पत्रांक 375विoविo खo/राoसoघाट/06.03.2021 से वार्ता होने के उपरांत लंबित है।
सभा स्थल पर मुख्य रूप से सुरेंद्र सिंह, संतोष कुमार , गुफरान ,श्यामलाल ,पंकज, दिनेश श्रीवास्तव ,करीम ,धर्मराज, दीनानाथ, संजय सर्वेश, जितेंद्र कुमार, विजय शुक्ला, अनिल प्रसाद, आकाश त्रिपाठी, संजय कुमार, शेसराम, मनीराम, आदि उपस्थित रहे।।