बाराबंकी।कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभा का परिसर में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम के बाद विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए
जिलाधिकारी डॉ0आदर्श सिंह ने 15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 08 बजे ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित अधिकारियो एंव कर्मचारियों को शपथ भी ग्रहण कराई। जिलाधिकारी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस आजादी के पर्व को सभी पूरे उत्साह से मनाएं लेकिन वर्तमान समय मे कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करें तथा मास्क का भी उपयोग करें, जिस महामारी से हम लड़ रहे हैं वह अभी खत्म नही हुई है।
जिलाधिकारी ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी कुर्बानी देकर हमें आजादी दिलाई है, जिसे सजोये रखते हुए आपसी सद्भाव, मानवता का विकास, आपसी संबंधों को मजबूत बनाना, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विरासत को संजोना, और देश को अंदर से मजबूत बनाना हमारा परम कर्तव्य है।
कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में गोष्ठी के दौरान उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए तथा देश के वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि वीर सपूतों ने आजाद भारत को हम सब को सौंपा है। उन्होंने कहा कि संविधान के मूल कर्तव्यों पर हमें अमल करना चाहिए तथा अपने मन से नकारात्मक विचारों को निकाल कर सकारात्मक विचार अपने अंदर लाना चाइए। सभी का दायित्व है कि हम अपने देश को विकास के पथ पर ले जाएं। उन्होंने इस स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव को भी साथ में मनाए जाने हेतु हो रहे कार्यक्रमों के माध्यम से देश भावना का वह स्वरूप नज़र आता है कि किस प्रकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर देश की आजादी का जुनून था एवं उसी जुनून के बल उन्होने हमे आजाद भारत की सौगात दी है, और इसे संजोना एवं सभी से प्रेमभाव रखना, भेदभाव की हीं भावना को खत्म कर देश हित में कार्य करने से ही देश का विकास संभव है।