अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को 5 अगस्त से 16 अगस्त के मध्य निःशुल्क खाद्यान्न किया जाएगा वितरित

 बाराबंकी।अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डो के सम्बद्ध में यूनिटों पर माह अगस्त 2021 में दिनांक 05.08.2021 से 16.08.2021 के मध्य सम्पन्न होने वाले प्रथम चक्र में बाराबंकी।अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहूॅ व 02 किग्रा0 चावल) निःशुल्क वितरित किया जायेगा। 05.08.2021 से 16.08.2021 तक अवधि में उचित दर विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रातःकाल 6.00 बजे से सायंकाल 9.00 बजे तक होगा।यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि राशन कार्डधारकों को पोर्टबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा अनुमन्य रहेगी। वितरण की अन्तिम तिथि माह की 16 तारीख होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल ओ0टी0पी0 बेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जायेगा।

05.08.2021 से16.08.2021 तक अपने राशनकार्ड पर निर्धारित आवंटित मात्रा निःशुल्क अवश्य प्राप्त कर लें। वितरण के दौरान उचित दर दुकानों पर भीड़ न लगाये। उचित दर दुकान पर खाद्यान्न प्राप्त होने के दौरान कार्ड धारक मास्क, गमछा इत्यादि का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिग के अन्तर्गत प्रत्येक दशा में न्यूनतम 02 गज की दूरी अवश्य बनाये रखें।