बाराबंकी।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बाराबंकी बालेन्दु कुमार द्विवेदी द्वारा बताया गया कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं के लिए संचालित भारत सरकार छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (www.scholarships.gov.in) पर पंजीकृत सभी शैक्षणिक संस्था के नोडल अधिकारियों का आधार बेस डेमोग्राफिक ऑथटिकेशन किया जाना हैं।
उन्होंने आगे बताया कि जनपद में संचालित सम्बन्धित सभी शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि संस्था के सभी नोडल अधिकारी अपना आधार बेस डेमोग्राफिक ऑथंटिकेशन प्रमाणीकरण की कार्यवाही समयबद्ध रूप से कराना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि बिना उक्त प्रक्रिया के पूर्ण किए, संस्थान में अध्ययनरत छात्र/छात्राओ ंका योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 के आवेदनों को अग्रसारित किया जाना संभव नहीं होगा