बाराबंकी। लाइसेंस बनवाने के लिए अब बाराबंकी जनपद के लोगों को आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे क्योंकि बाराबंकी जनपद को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया गया है आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षार्थी लाइसेंस की व्यवस्था प्रारंभ की गई है आवेदनकर्ता को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है इस व्यवस्था में पूर्णतया एंड टू एंड ऑनलाइन रूम फेसलेस माध्यम से प्रदान की जाएगी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बाराबंकी ने बताया की अपर परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देश के पर 23 अगस्त से उप संभागीय परिवहन कार्यालय बाराबंकी में आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से ऑनलाइन लाइसेंस की व्यवस्था प्रारंभ की गई है आवेदन कर्ता द्वारा सार्थी पोर्टल https//sarthi.parivahan.gov.in पर लाइसेंस आवेदन करते समय अपना आधार नंबर दर्ज करने तथा उसके सफल प्रमाणीकरण के पश्चात आधार कार्ड पर संरक्षित आवेदन कर्ता का नाम व पता फोटो जन्मतिथि स्वत: फ्रेश होकर आवेदन कर्ता के आवेदन फार्म पर अंकित हो जाएगी इस प्रकार आवेदन कर्ता के फार्म भरने की प्रक्रिया अत्यंत सरल व सटीक है इसमें त्रुटि की संभावना बिल्कुल ही नहीं है आवेदनकर्ता को आवेदन करते समय सुनिश्चित करना होगा कि वह अनिवार्य रूप से आवेदन फार्म में सही मोबाइल नंबर अंकित किया है जो उसके आधार कार्ड में दर्ज है वही है या नहीं आवेदन कर्ता को सफलतापूर्वक आवेदन फार्म भरने आवश्यक दस्तावेज को लोड अपलोड करने तथा नियमानुसार फीस के ऑनलाइन भुगतान के पश्चात सार्थी पोर्टल पर ही सड़क सुरक्षा का ट्यूटोरियल ऑनलाइन रूप में भरना होगा आवेदन कर्ता की आवेदन की कार्यालय स्तर पर फैसले जांच की जाएगी जिसमें आवेदन कर्ता को कार्यालय जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी कार्यालय द्वारा सही पाए जाने पर आवेदन कर्ता को उसके आवेदन फार्म पर दर्ज मोबाइल नंबर पर लाइसेंस के ऑनलाइन टेस्ट एट पासवर्ड ओटीपी भेजा जाएगा सफलतापूर्वक सड़क सुरक्षा का ट्यूटोरियल पूरा करने के पश्चात तथा उसके मोबाइल नंबर प्रेषित भेजे गए पासवर्ड ओटीपी के माध्यम से वह घर बैठे ही जन सुविधा केंद्र की मदद से ऑनलाइन टेस्ट दे सकता है टेस्ट के लिए उसे कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी लाइसेंस टेस्ट में सफलता पूर्ण होने के पश्चात तथा लाइसेंस प्राधिकारी द्वारा अनुमोदन किए जाने के बाद लाइसेंस डाउनलोड करने हेतु आवेदन फार्म पर दर्ज मोबाइल नंबर पर ही लिंक किया जाएगा उसके घर बैठे ही अपने लाइसेंस को डाउनलोड कर सकता है लाइसेंस के लिए उसे बिल्कुल ही कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी।
तो अब लाइसेंस बनवाने के लिए नहीं काटने पड़ेंगे आरटीओ ऑफिस के चक्कर