दिव्यांग को ब्लॉक प्रमुख ने दी ट्राई सायकिल

 




देवप्रकाश तिवारी

रामसनेहीघाट बाराबंकी:-

कौन कहता है आसमान में सुराख नही हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों।

 ये लाइन दरियाबाद ब्लॉक के शोभापुर निवासी दिव्यांग रामबरन को साइकिल दिलवाने के लिए किए गए आशुतोष आनंद अवस्थी के प्रयास पर एक दम सटीक बैठती है ।

   राष्ट्रपति अध्यापक पुरुस्कार प्राप्त आशुतोष आनंद अवस्थी ने शोभापुर निवासी   दिव्यांग को देखा जो टूटी ट्राई सायकिल से  एक भट्टे पर ईंट तोड़ने के लिए जाता दिखाई पड़ा ।

आशुतोष अवस्थी ने उससे बात की तो पता चला  कि टूटी हुई सायकिल भी पुरानी खरीदी हुई है और घर की माली हालत बहुत खराब है ।उन्होंने उसकी हालत को जानकारी 16 अगस्त को फेसबुक पर डाल दी ।जिसकी जानकारी श्रीकांत तिवारी ने  दरियाबाद के ब्लॉक के नए ब्लॉक प्रमुख आकाश पाण्डेय को दी तो उन्होंने ब्लॉक में साइकिल की उपलब्धता को जानकारी की किन्तु ब्लॉक में साइकिल नही उपलब्ध थी तो उन्होंने अपने पास से व्यवस्था कर सायकिल देने को ठानी  ।

जिसके लिए आशुतोष आनंद अवस्थी से संपर्क कर सायकिल के साथ गोकुला चौराहा पहुंचे  और दिव्यांग  रामबरन को बुलवाया ।उन्होंने  रामबरन को  ट्राई साइकिल  दी और भविष्य में सभी प्रकार की मदद का भरोसा दिया।

 सायकिल वितरण में ब्लॉक प्रमुख के साथ श्रीकांत तिवारी

शिवेंद्र चतुर्वेदी,चन्द्रकेतु अवस्थी, संजय पाण्डेय,चुलबुल पाण्डेय,अनूप पाण्डेय,

रामगोपाल श्रीवास्तव ,राजन तिवारी ,नवीन तिवारी ,एतसमुलहक अली, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।