मीडिया कर्मियों के लिए जमील उर रहमान कॉलेज टीकाकरण के लिए लगेगा कैंप

 बाराबंकी। जमील उर रहमान गल्र्स इंटर कॉलेज बाराबंकी में 01 जून से 05 जून तक लगाये गये मीडिया कर्मियों के कैम्प में कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज के लिए 28 अगस्त, 2021, 31 अगस्त तथा 01 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक वैक्सीन लगायी जायेगी।

जनपद के समस्त मीडियाकर्मी जमील उर रहमान गल्र्स इण्टर कालेज बाराबंकी में 28 अगस्त, 2021, 31 अगस्त तथा 01 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक वैक्सीन की दूसरी डोज ले सकेंगे।