रामसनेहीघाट बाराबंकी।उ०प्र० सहायक वन कर्मचारी संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी द्वारा विगत 20 अगस्त को गठित की गयी जिला इकाई को अवैध घोषित करते हुए पूर्व में गठित इकाई को वैध व प्रभावी करार दिया है। साथ ही पूर्व में चुने गए जिलाध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव को ही जिला अध्यक्ष माना है।
सहायक वन कर्मचारी संघ जो प्रदेश के उप क्षेत्रीय वन अधिकारी व वन दरोगाओं का नेतृत्व करता है की बाराबंकी इकाई का चुनाव 9 अक्टूबर 2020 को हुआ था। प्रान्तीय कार्यकारिणी का कहना है कि चूंकि जिला इकाई, प्रान्त के अधीन होती हैं और बिना प्रान्त के अनुमोदन के कोई भी जिला इकाई प्रभावी नही हो सकती, ऐसे मे गोलबन्दी करके नयी कार्यकारिणी बनाना अवैधानिक के साथ साथ अनुशासनहीनता का परिचायक है। प्रान्तीय अध्यक्ष मो० नदीम व महामंत्री अमित श्रीवास्तव ने मोहित श्रीवास्तव की जिला अध्यक्षी बरकरार रखते हुए जिला मंत्री अवनीश द्विवेदी से स्पष्टीकरण मांगा है।
बताते चले कि
20 अगस्त 21 को जनपद मे फर्जी तरीके से कुछ सदस्यो द्वारा गोलबंदी करते हुये विधि विरूद्ध ऊ0प्र 0सहायक कर्मचारी संघ बाराबंकी का गठन कर लोगो को भ्रमित किया गया।
बाराबंकी के सहायक वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि
कोई भी कार्यकारिणी अध्यक्ष द्वारा भंग की जाती है। जिला इकाई का कार्यकाल अभी 2022 तक है। प्रान्तीय कार्यकारिणी के अनुमोदन के बिना कोई इकाई भंग नही हो सकती न उसमें कोई बदलाव हो सकता है।