अस्पताल का नवीनीकरण न कराए जाने पर दिया कारण बताओ नोटिस , निरीक्षण के दौरान कई अस्पताल मिले बंद

 , बाराबंकी ।  त्रिवेदीगंज क्षेत्र के अंतर्गत भिलवल चौराहे पर स्थित ज्योति हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया अस्पताल में काफी खामियां मौके पर मिली अस्पताल का नवीनीकरण  करा कई वर्षों से नहीं कराया गया था नोडल अधिकारी ने अस्पताल के स्टाफ को कारण बताओ नोटिस देकर अपना पक्ष तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।

 मुख्य चिकित्साधिकारी बाराबंकी के निर्देशानुसार डा0आर0एन0 वर्मा उपमुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी(चिकि0 एवं पजी0) बाराबंकी द्वारा 11 अगस्त, 2021 को अपरान्ह 02 बजे नव ज्योति हास्पिटल पता भिलवल चौराहा, बाराबंकी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नव ज्योति हास्पिटल के संचालक प्रमोद मौजूद नहीं मिले तथा हास्पिटल निरीक्षण के समय मरीज उपस्थित पाये गये तथा पाया गया कि वर्तमान में नव ज्योति हास्पिटल का नवीनीकरण विगत कई वर्षो से नहीं कराया गया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि वहां मौजूद आयुष पीआरओ को नोटिस प्राप्त कराते हुए निर्देशित किया गया कि नवीनीकरण न कराने के सम्बन्ध में तीन दिवस में अपना पक्ष रखना सुनिश्चित करें तथा हास्पिटल का नवीनीकरण होने के उपरान्त ही संचालन किया जाए। इसके अतिरिक्त अंश मेडिकल सेन्टर, आयुषी हास्पिटल, दृष्टि नर्सिंगहोम, सिद्धि विनायक पॉली केयर सेन्टर, आशुतोष नेत्र केन्द्र तथा पैथालॉजी बंद मिलने से जॉच नहीं हो सकी।