गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष ने गो आश्रय स्थलों का किया निरीक्षण,एक गो आश्रय स्थल में पायी गई कमी , कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में विश्व हिंदू परिषद के साथ की बैठक

 


बाराबंकी। गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष ने गौ आश्रय  स्थलों का निरीक्षण किया जिसमें एक अस्थाई गो आश्रय स्थल व्यवस्था में कमी पाई गई तत्काल व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए इसके बाद लोक सभा गण में विश्व हिंदू परिषद के साथ बैठक की लखनऊ द्वारा जनपद बाराबंकी में तीन गौ आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 02 गौ आश्रय स्थल की व्यवस्था ठीक पायी गयी तथा एक अस्थायी गौ आश्रय स्थल पर थोड़ी कमियां पायी गयी, जिसको समयान्तर्गत ठीक कराने के स्पष्ट निर्देश दिये गयेद कि एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था पूर्णतया व्यवस्थित ढ़ग से कर ली जाये। उन्होंने कहा कि पुनः निरीक्षण जल्दी ही किया जायेगा।

कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में बैठक आहूत की गयी, जिसमें अधिकारी तथा हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक के दौरान उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वह गौ आश्रय स्थल के संचालन में आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों व समस्याओं को जल्द किया जाए। उन्होने दाना चारा, हरा चारा व पर्याप्त मात्रा में भूसा बनाये रखने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिये। उन्होने निर्देश दिए कि वर्षा काल में यह सुनिश्चित किया जाए कि आश्रय स्थल पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न न होने पाए और गौवंश को प्राकृतिक बिजली के कारण कोई नुकसान न होने पाए इसका भी ध्यान रखा जाए। उन्होने पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान को कडे़ निर्देश दिए कि गौ संरक्षण केंद्र में किसी भी स्थिति में जल भराव न होने पाए। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि गायों का निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें और जरा भी अस्वस्थ्यता के लक्षण पाए जाने पर उनका इलाज किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक की सराहना की तथा उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार चलने वाले अधिकारी एक टीम की भांति कार्य करें। उनके द्वारा 10 कार्यकर्ताओं की एक टीम गठित की गयी, जिनकी जिम्मेदारी है कि गौ आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर अव्यवस्थित व्यवस्था कें बारे में जिला प्रशासन तथा शासन को अवगत करायेंगे।