बाराबंकी।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महुॅआमऊ बाराबंकी के परिसर में 18.08.2021 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है यह जानकारी
नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बाराबंकी के प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव ने देते हुए बताया कि आई0टी0आई0 उत्तीर्ण सभी व्यवसायों के प्रशिक्षार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु साधु फॉरजिंग प्रा0 लि0, फरीदाबाद, एस0पी0एम0 आटो कम्पनी सिस्टम प्रा0लि0 इन्दौर/मानेश्वर गुड़गांव, कासमो आटो टेक प्रा0लि0, गुड़गांव, सुमन आटो टेक प्रा0लि0 गुड़गांव, गेलेन होम अपलियन्सेस प्रा0लि0 फरीदाबाद, डेनस्टोन मिन्डा प्र0लि0, बवाल, टूत ट्रनसमिशन प्रा0लि0 मानेश्वर, गुड़गांव आदि कम्पनियॉ प्रतिभाग कर रही है।
उक्त कम्पनियों द्वारा आई0टी0आई0 उत्तीर्ण टर्नर/फिटर/मषीनिष्ट/ग्राइन्डर/ मैकेनिकल आटोमोबाइल/प्लम्बर/वेल्डर/इलेक्ट्रीशियन एवं इलेक्ट्रानिक्स के प्रषिक्षार्थियों को एक वर्षीय शिशिक्षु प्रशिक्षण उपरांत सेवायोजित करने हेतु चयन किया जायेगा। अतः उक्त व्यवसायों में उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी दिनांकः18.08.2021 को संस्थान प्रागण मेंे उपस्थित होकर सेवायोजन का लाभ उठा सकते हैं।