खंड विकास कार्यालय का विधायक ने किया निरीक्षण ,नदारद मिले अधिकारी व कर्मचारी गोआश्रय में गंदगी व अव्यवस्था भड़के विधायक, मांगा स्पष्टीकरण

 रामसनेहीघाट बाराबंकी:-

सरकार ने ब्लॉक में कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए आवास को सुविधा दे रखी है जबकि मौके पर कोई रहता नही है ।इसकी वास्तविक स्थित का अंदाजा उस समय लगा जब विधायक दरियाबाद ने ब्लॉक का निरीक्षण किया।

सुबह सवा 10 बजे ब्लॉक पहुंचे दरियाबाद विधायक को खण्ड विकास अधिकारी कक्ष के बाहर ताला बंद मिला । 

कुछ मिनट के अंदर खण्ड विकास अधिकारी  ब्लॉक पहुंचे  । उसके बाद उन्होंने  ब्लॉक  में सघन जांच की और खाली मिली कुर्सियों पर समय से न आने का कारण पूंछा व एक सप्ताह के अंदर कार्यवाई करने के निर्देश दिए।

  मंगलवार को सुबह सवा 10 बजे दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ बनीकोडर ब्लॉक पहुंचे  पहले वो खण्ड विकास अधिकारी के कक्ष के सामने पहुंचे तो वहाँ ताला अंदर से बंद था जिसपर उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से ताला बंद होने का कारण पूंछा किन्तु कोई जवाब न दे पाए  तुरंत पीछे कार्यालय पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी रविशंकर पांडेय से  परिसर के सामने पान की पीक पड़ी होने की जानकारी मांगी और रजिस्टर मंगा कर कौन कौन नही है कि बात पूँछी ।उन्होंने उपजिलाधिकारी जितेंद्र कटियार को बुलाकर उनके साथ पूरे ब्लॉक परिसर का निरीक्षण किया ब्लॉक परिसर में टी ए कक्ष के सामने गंदगी मिली , सहायक विकास अधिकारी के कार्यालय में केवल एक व्यक्ति मौजूद मिला,  वही परिसर में स्थित पशु चिकित्सालय में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मिला जबकि  खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में केवल एक दो व्यक्ति ही मौजूद मिले।बाकी सभी लोग गायब रहे।

जिसपर नाराज होते हुए दरियाबाद विधायक ने बिना सूचना के अनुपस्थित होने का कारण एक सप्ताह में बताए जाने की बात कही ।और बिना कारण अनुपस्थित होने वालों पर कार्यवाई करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिए।


दोपहर लगभग 11 बजे उपजिलाधिकारी जितेंद्र कटियार के साथ गोआश्रय केंद्र अहमदपुर औचक निरीक्षण करने पहुंचे दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने  वहां की अव्यवस्था देख नाराज होते हुए कहा।

 उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो गेट पर ही एक जानवर मरा हुआ पड़ा था विधायक को देख उसे हटाया जा रहा था।

अंदर पूरे परिसर में कीचड़ भरा हुआ था नांद में भूसा नही था , परिसर में खुले में भूसा रखा हुआ था जिसे जानवर खा रहे थे।

पानी की एक टंकी में पानी नही था। गोबर के ढेर भी कही स्थानों पर पड़े दिखे। 

गोआश्रय पर उक्त अव्यवस्था देख विधायक ने मौके पर मौजूद पशु चिकित्साधिकारी  अरविंद कुमार से  तत्काल सभी गोआश्रयों के कर्मचारियों का व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर उसमें स्वयं को जोड़ने की बात कही और सभी गोआश्रयों मे हो रहे सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओ की नित्य फ़ोटो भेजने के निर्देश दिए।


 परिसर में हरे चारे के लिए तत्काल व्यवस्था करने ,भूसा के लिए शेड की व्यवस्था व कीचड़ से निजात के लिए ईंट, व साफ सफाई को नित्य करवाने, एक शेड बैठने के लिए अतिरिक्त बनवाने की जल्द व्यवस्था करवाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिए।


परिसर में मौजूद अव्यवस्थाएं:-

मौके पर 142 जानवर मौजूद थे जिनके लिए आया 95 कुंतल भूसा खुले में पड़ा भीग रहा था जबकि परिसर से बाहर भी भूसा सड़क के किनारे सड़ रहा था।

 मौके पर तैनात सचिव को तलब करने के बाद भी वो मौके पर नही पहुंचे।

 जिसपर उनसे स्पस्टीकरण तालाब करने के निर्देश दिया।

जानवर के शव के निस्तारण के लिए परिसर से दूर बनाए गए गड्ढे का भी निरीक्षण किया।


 घनघनाते रहे फोन :-

अचानक ब्लॉक पहुंचे विधायक के तेवर को देख वहाँ मौजूद कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए  ।मौका देखते ही सभी अपने साथियों को फोन मिलाते देखे गए।