नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी की अनूठी पहल अच्छा कार्य करने वाले 12 अध्यापक शिक्षक दिवस पर होंगे सम्मानित :-

 रामसनेहीघाट बाराबंकी:-खण्ड शिक्षा अधिकारी शिक्षा क्षेत्र में शिक्षा को उच्चतम स्तर तक ले जाने के लिए  अपने जुझारू पन व नए नए प्रयोगों  के लिए जाने जाते है ।

इसी कड़ी में उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा केलिए   प्रेरित करने  के उद्देश्य से उत्कृष्ट  शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित करने को योजना बनाई  ।

शिक्षक दिवस के अवसर पर खण्ड शिक्षा क्षेत्र बनीकोडर के अंतर्गत आने  वाले 12 न्यायपंचायत  में से प्रत्येक न्यायपंचायत से एक एक उत्कृष्ट कार्य करने वाले  अध्यापक को सुमेरगंज के सरस्वती शिशु मंदिर सभागार में सम्मानित किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ल ने बताया कि  शिक्षा क्षेत्र में  उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापको को शिक्षक दिवस पर क्षेत्रीय विधायक व भाजपा के जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित  किया जाएगा।


इन्हें मिलेगा सम्मान:-

अहमदपुर न्यायपंचायत के प्राथमिक विद्यालय देवकली  से  शिक्षक शिव शंकर पाल , 

सनौली न्यायपंचायत के लालपुर राजपुर विद्यालय से शिक्षक नरेंद्र कुमार भार्गव ,

उमरापुर राय साहब के कंपोजिट विद्यालय मो पुर कीरत से दूलमदास,

मऊ गोरपुर के उमरापुर तालुक विद्यालय से शिक्षिका आरती साहू,

 बनीकोडर  के रामसनेहीघाट पूर्व माध्यमिक  विद्यालय  से श्रुति शुक्ला ,

अमहिया के प्राथमिक विद्यालय सिन्नी से अध्यापक अशोक कुमार तिवारी ,

रसूलपुर  के अशरफपुर प्राथमिक विद्यालय से शिक्षक सोमिल सक्सेना,

 रामपुर के प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर से अध्यापक शिवेंद्र प्रताप सिंह, 

खुसहटी के पूरे निधान प्राथमिक विद्यालय से शिक्षिका संजना कुमारी ,

मवैया के प्राथमिक विद्यालय बांसूपुर से शिक्षक मनोज कुमारी ,

टिकरा के प्राथमिक विद्यालय बांसूपुर  से शिक्षक आयुष तिवारी ,

महुलारा के कंपोजिट विद्यालय जयचंदपुर से  संध्या  को मिलेगा सम्मान।