जिला कारागार में निरुद्ध 150 बंदियों को लगाई गई टीके की दूसरी डोज

 बाराबंकी। बृहस्पतिवार को जिला कारागार में निरुद्ध 18 वर्ष से अधिक उम्र के 150 बंदियो को   कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई

   कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी के निर्देशन में जिला कारागार में निरुद्ध 18 वर्ष से अधिक उम्र के कैदियों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई इस अवसर पर जेल अधीक्षक एसपी सिंह जेलर आलोक कुमार शुक्ला डिप्टी जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता आशुतोष मिश्रा आशा पांडे फार्मेसिस्ट आशीष कुमार तथा कारागार के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।