रामसनेहीघाट बाराबंकी:-
पांच नवम्बर को आयोजित जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाले तहसील समाधान दिवस में बनीकोडर ब्लॉक के सूरजपुर ग्रामसभा के मामले की जांच करने गए जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने मौके पर जाकर चकमार्ग खाली करवा दिया था किंतु अभी दो वर्ष भी नही बीते की चकमार्ग पर गोबर के ढेर व अतिक्रमण हो गया है ।जिसकी शिकायत एक बार पुनः सोहनलाल पुत्र भवानी प्रसाद ने तहसील दिवस में देते हुए बताया कि मार्ग पर पुनः अतिक्रमण हो गया है।
उक्त अतिक्रमण हटाने की खबर दैनिक जागरण के 6 नवम्बर के अंक में " डी एम ने हटवाया अतिक्रमण" के शीर्षक के नाम से प्रकाशित हुई थी।
इस प्रकार सड़क पर किए जा रहे अतिक्रमण को शिकायत पूरे वैस निवासी पुत्तू रावत ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने की मांग की है ।प्रार्थना पत्र के अनुसार पुत्तू रावत के घर के बगल से निकली आरसी सी सड़क पर ग्रामीणों द्वारा गोबर लगाया जाता है व कूड़ा फेका जाता है ।
जिससे एक तरफ सड़क पर अतिक्रमण बढ़ रहा है वही दूसरी तरफ गंदगी व कीचड़ से बीमारी बढ़ने की संभावना भी बढ़ रही है।
तहसील समाधान दिवस में आई 73 समस्याओ में तीन का निस्तारण:-
उपजिलाधिकारी जितेंद्र कटियार की अध्यक्षता में आयोजित समूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 19 ,पुलिस विभाग की 19,
विकास विभाग की 28, शिक्षा विभाग की 1 व अन्य विभागों की 6 शिकायतें आई ।जिनमे राजस्व विभाग की 3 शिकायतें निस्तारित की गई बाकी शिकायतों का जल्द निस्तारण के लिए कहा गया।