उत्तर प्रदेश फ्लोर मिल एशोसिएशन के तीसरी बार चेयरमैन बने प्रमोद वैश्य

 रामसनेहीघाट बाराबंकी‌।भिटरिया क्षेत्र के प्रमुख व्यवसाई व  निवासी प्रमोद वैश्य लगातार तीसरी बार उत्तर प्रदेश फ्लोर मिल एसोसियशन के चैयरमैन बनाए गए है । भिटरिया क्षेत्र के व्यवसाइयों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए  प्रमोद वैश्य को बधाई दी है।

 भिटरिया निवासी प्रमोद वैश्य  सुबोध फ्लोर मिल के प्रबंधक है और क्षेत्र के प्रमुख व्यवसाई है ।प्रमोद वैश्य के द्वारा कोरोना संक्रमण में बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी की गई थी ।और प्रदेश के मुखिया से मिलकर एसोसियशन की तरफ से आर्थिक सहायता दी गई थी ।

इस तरह हमेशा व्यवसाइयों की  हित की रक्षा में खड़े रहने व लोगो की मदद को तत्पर रहने वाले  प्रमोद वैश्य को उत्तर प्रदेश फ्लोर मिल एसोसियशन का चेयरमैन  चुना गया है ।

  टिकैतनगर चैयरमैन जगदीश गुप्ता, अमरचंद गुप्ता , निवर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष  अवधेश श्रीवास्तव,  विवेक तिवारी, पंकज यादव , सहित अन्य क्षेत्रीय निवासियों व व्यवसाइयों ने बधाई दी है।


समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते है प्रमोद:-

 रामसनेहीघाट क्षेत्र के प्रमोद वैश्य को तीसरी बार प्रदेश  फ्लोर मिल एसोसियशन का चैयरमैन चुना गया है  ।प्रमोद वैश्य  ने कोरोना काल मे  दैनिक जागरण की मुहिम का हिस्सा बनते हुए हाकरों को राशन वितरित किया । मुख्यमंत्री राहत कोष में एसोसियशन की तरफ से आर्थिक  सहायता  जमा करवाई ।

 प्रतिवर्ष शीत ऋतु में गरीबो को कंबल वितरित करते है  । गरीबो व असहायों को मदद करने के अलावा विद्यालयों में  बच्चों की शिक्षा में सहयोग करते रहते है ।