रामसनेहीघाट बाराबंकी:
हरतालिका तीज/ कजरी तीज के अवसर पर तासीपुर गांव के निकट कल्याणी नदी के तट पर स्थित बुढ़वा बाबा शिव मंदिर पर रात्रि दो बजे से मंदिर पर दर्शन व जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया ।जो पूरा दिन चलता रहा ।
दिन चढ़ने के साथ भीड़ बढ़ती रही ।
दुकाने हुई वापस :-
प्रतिवर्ष लगने वाले मेले में दूर क्षेत्रो से लोग अपनी दुकानें लगाने के लिए मंदिर पहुंचते है ।उसी प्रकार रात्रि में मेले के लिए सभी दुकानदार अपनी दुकाने( समान) लेकर मंदिर प्रांगण पर पहुंच गई ।किन्तु रात्रि लगभग 3 बजे पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों के साथ मेला परिसर खाली करवाया ।
जिससे दुकानदारों में काफी रोष रहा कि यदि एक दिन पूर्व में भी सूचना मिल जाती तो नुकसान नही होता ।
फूल पत्ती व मिठाई की दुकानें लगी रही :-
मेला परिसर में केवल प्रसाद व फूल पत्ती की दुकानों को छोड़कर सभी दुकाने हटा दी गई थी ।सभी दुकानदारों ने अपना सामान बेचने के लिए मेला परिसर क्षेत्र छोड़कर भिटरिया दरियाबाद रोड के किनारे दुकाने लगाई ।
अव्यवस्था रही हावी:-
बुढ़वा बाबा मंदिर व मेला परिसर में अव्यवस्थाओ का बोलबाला रहा ।
बारिश के चलते कल्याणी नदी में पानी का बहाव तेज है किंतु घाट के किनारे बल्ली व रस्सी नही बांधी गई ।
वही मंदिर में भी श्रद्धालुओं पर नियंत्रण न होने के कारण भीड़ अनियंत्रित होकर मंदिर तक पहुंचती रही।