बाराबंकी । विकास खण्ड हरख के अंतर्गत ग्राम महमूदपुर मजरे टिकराघाट में विगत दिनों अत्यधिक बारिश होने के कारण घर के गिरने से उसमे दबकर श्री केशन की पत्नी रामकली की मृत्यु हो गयी थी । उसी के क्रम में आज जिले के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी ने स्व. रामकली के घर जिला प्रशासन के साथ पहुंचकर कर पीड़ित परिवार से मिले तथा परिवार को ढाढस बंधाया । और सरकार की तरफ से दी जाने वाली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि का स्वीकृति पत्र परिवार को सौपा । इसी के क्रम में विकास खण्ड सिद्धौर के असदामऊ में हरिलाल पुत्र राम खेलावन की भैस व इसरौली में प्रेमचन्द्र पुत्र जगदीश की गाय की मृत्यु सांप के काटने से हुई थी । श्री रावत जी द्वारा हरिलाल व प्रेम चन्द्र के घर पहुँचकर दोनों लोगों को तीस-तीस हजार रुपये की सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता का स्वीकृति पत्र दिया । इसके उपरान्त विकास खण्ड सिद्धौर के ग्राम सायपुर मजरे सिरसा में राम तीरथ के 14 वर्षीय पुत्र सूर्या की मृत्यु सांप के काटने से मृत्यु हुई थी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी सूर्या के परिवार के लोगों से मिलें और ढाढस बंधाया तथा परिवार को सरकार की तरफ से दी जाने वाली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि का स्वीकृति पत्र परिवार को सौपा । उक्त धनराशि पीड़ित परिवार के खातों में प्रशासन द्वारा भेजी गयी है ।
इस मौके पर तहसीलदार रामदेव निषाद , तहसीलदार नवाबगंज तपन मिश्रा, लेखपाल केशव राम , सुनील कुमार वर्मा, मण्डल अध्यक्ष हरख अरुण वर्मा, उमेश मिश्रा, आशुतोष अवस्थी, शिवकुमार शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।