बाराबंकी। रिश्तो को शर्मसार करने वाली घटना फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में घटित हुई। बड़ी बहन ही छोटी बहन की हत्यारी निकली। पुलिस ने उसके घर से शव बरामद कर हत्यारोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है ।छोटी बहन से विवाद करने के बाद बड़ी बहन ने छोटी बहन की हत्या कर दी। किसी को मालूम ना पड़ सके इसलिए उसने बहन के शव को घर में ही जमीन में गाड़ दिया। दो दिन तक शव जमीन में गड़ा रहा। आखिरकार मामले का खुलासा हुआ और बड़ी बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिश्तो को कलंकित करने वाली घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र में हुई।
फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खंता मजरे इज्जतपुर गांव की 25 वर्षीय किरण की शादी तो हो गई थी मगर पति से विवाद के बाद वह अपने मायके में ही रह रही थी। मां पहले ही गुजर चुकी थी और पिता कल्लू हमेशा खेत में व्यस्त रहता था। घर में छोटी बहन 13 वर्ष की गायत्री भी रहती थी। एक छोटा भाई धर्मा भी साथ में ही रहता है। बताया जाता है कि बुधवार को किरण ने अपनी छोटी बहन गायत्री से किसी बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान उसने रिश्तो और इंसानियत को तार-तार करते हुए कथित रूप से छोटी बहन गायत्री की हत्या कर दी। हत्या के बाद छोटी बहन का शव घर के अंदर ही जमीन में गाड़ दिया। बताते हैं कि परिजनों को ही कुछ शक हुआ तो उन्होंने बड़ी बहन से इस बारे में पूछा। लेकिन गायत्री का कहीं सुराग नहीं लगा तो भाई को घर में लकड़ी माचिस और झोला पड़ा मिला तो उसे शक हुआ। पूछताछ करने पर बड़ी बहन ने काफी बहानेबाजी की लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो सारी कहानी सामने आ गई। आखिरकार पुलिस को सूचना हुई और मृतका का शव घर के अंदर से ही बरामद कर लिया गया। पुलिस में घर के अंदर खुदाई करके शव बाहर निकाला। हत्यारोपी बहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज घटना से जहां पुलिस भी दंग रह गई है वहीं ग्रामीण भी तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
हत्यारोपी से सभी थे परेशान
बताते हैं कि किरण का स्वभाव बहुत गुस्से वाला था। हालात यह थे कि उसके घर के सामने से निकलने वाले लोग उसकी नजरों से बचकर निकलते थे क्योंकि वह किस पर कब कोई आरोप लगा दे यह नहीं कहा जा सकता था। शादी होने के बाद पति से झगड़ा और फिर मायके में रहना भी इसी बात का प्रमाण है। फिलहाल छोटी बहन को इतनी निर्दयता से मारने के बाद उसका शव घर में गाड़ देने से पुलिस के साथ-साथ समाज भी हस्तप्रभ है इस घटना की तह में जाने में पुलिस लगी है।