देवप्रकाश तिवारी:
रामसनेही घाट बाराबंकी।राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत नवनिर्वाचित प्रधानों का एक दिवसीय ऑनलाइन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण ब्लॉक बनीकोडर में आयोजित किया गया ।
जिसमे जिले की ट्रेनर टीम ने उपस्थित ग्राम प्रधान/ प्रधान प्रतिनिधि को ग्राम विकास योजनाओं के बारे में बताया ।
बनीकोडर ब्लॉक में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेनर रत्नेश कुमार ने कहा कि देश मे तीन तरह की सरकारें होती हैं पहली प्रधानमंत्री, दूसरी मुख्यमंत्री और तीसरी ग्राम प्रधान।ट्रेनिंग से ही लोग सेना में भर्ती होते हैं और ट्रेनिंग से ही लोग अतंकवादी बनते हैं और ट्रेनिंग से ही प्रधान ग्राम विकास के लिए अच्छा कर कर पाएंगे इसलिए ट्रेनिंग बहुत जरूरी है।
पंचायत का प्राचीन इतिहास रहा है उत्तर प्रदेश में पंचतीराज 1947 से लागू है
महासभा और समिति जिसमे 5 या इससे से अधिक लोग का होना पंचायत कहलाता है
ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत इसमें शामिल हैं।
कार्यक्रम में काशीपुर प्रधान पति विनय पाण्डेय ने ट्रेनर से विकास योजना बनाने की जानकारी मांगी तो ट्रेनर ने बताया कि ग्राम पंचायत के नागरिक ग्राम पंचायत के विकास की योजना तैयार कर सकता है।
मौके पर
एडीओ पंचायत प्रभारी राजेश वर्मा , राजेश तिवारी, मास्टर्स ट्रेनर्स हेमा मौर्या, सीमा सिंह, रत्नेश कुमार, ममता श्रीवास्तव सहित प्रधान मौजूद रहे।
महिला प्रधानों की संख्या न के बराबर:-
87 ग्राम पंचायत प्रधान में 50 से अधिक महिला प्रधान चुनी गई है किंतु सभागार में महिला प्रधान की संख्या न के बराबर थी 1 एक बजे तक केवल पांच महिला ही सभागार में मौजूद थी।
सभागार में अधिकांश संख्या महिला प्रधान प्रतिनिधि की मिली।
इस पर ए डी ओ राजेश वर्मा ने बताया कि सभी को सूचना दी गई थी ।