बाराबंकी।प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ 16 सितम्बर को जनपद इंटर कॉलेज हरक योर जीआईसी कॉलेज मे विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगें। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विधान सभा जैदपुर के अन्तर्गत विकास खण्ड हरख के जनपद इण्टर कालेज बाराबंकी के परिसर में प्रातः 11.30 से अपरान्ह 01 बजे तक विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास, लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाणपत्रों वितरण एवं जनसभा को सम्बोधित करेंगे। तदोपरान्त विधानसभा सदर अन्तर्गत जीआईसी आॅडिटोरियम में अपरान्ह 01.30 से 03 बजे तक विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास, लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाणपत्रों वितरण एवं जनसभा को सम्बोधित करेंगे।