तो अब जिला अस्पताल मे होगी किडनी मरीजों की मुफ्त डायलिसिस डायलिसिस यूनिट में होंगे 10 बेड

 


बाराबंकी। किडनी के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। सब कुछ ठीक ठीक रहा तो बाराबंकी के जिला अस्पताल में जल्द ही डायलिसिस की सुविधा प्रारम्भ हो जाएगी। यह सुविधा पूरी तरह से मुफ्त होगी। इसे लेकर तैयारी तेजी से हो रही है। बाराबंकी के साथ ही अन्य कई जिलों में भी डायलिसिस की सुविधा होने को लेकर सीएम योगीआदित्यनाथ स्वयं नजरें गड़ाए हैं। माना जा रहा है कि नवम्बर माह तक डायलिसिस की सुविधा बाराबंकी के जिला अस्पताल में प्रारम्भ हो जाएगी। बता दें कि बाराबंकी नगर व गांव के सैंकड़ों लोग जो गुर्दा रोगों से पीड़ित हैं डायलिसिस कराने के लिए राजधानी जाते हैं। इससे उन्हे हजारों खर्च करने पड़ते हैं। पिछले कई सालों से जिला अस्पताल में डायलिसिस की मांग को लेकर लिखापढ़ी भी हुई मगर कोई नतीजा नहीें निकल सका था। कुछ महीने पहले बाराबंकी में डायलिसिस यूनिट की स्थापना की पहल प्रारम्भ हुई तो किडनी संबंधी रोगों के मरीजों के साथ तीमारदारों को भी काफी खुशी मिली। हालांकि बीच में कोरोना काल के कारण डायलिसिस यूनिट का काम मंद पड़ गयाथा। लेकिन अब जब बाराबंकी समेत तमाम जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं तो डायलिसिस यूनिट को लेकर सरकार सजग हो गई है। ऐसे में अब प्रदेश सरकार किडनी के मरीजों को बड़ी राहत देने जा रही है। अब प्रदेश के सभी जिलों में किडनी के मरीजों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। ऐसे 24 जिले जहां अभी सरकारी अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा नहीं है वहां इसे सुविधा जल्द शुरू किया जाएगा। डायलिसिस की यह सुविधा पूरी तरह से फ्री रहेगी। बाराबंकी समेत ऐसे 24 जिले जहां अभी सरकारी अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा नहीं है, जबकि तमाम जिलों में पहले से ही इसकी सुविधा है। ऐसे में जहां नहीं हैं वहां इसे जल्द शुरू किया जाएगा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (थ्रीपी) माडल पर यह डायलिसिस यूनिट स्थापित की जा रही हैं। प्रत्येक डायलिसिस यूनिट में 10 बेड होंगे। इस संबंध में जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट की स्थापना को लेकर जगह चयनित हो चुकी है। माना जा रहा है कि नवम्बर माह तक यूनिट की स्थापना हो जाएगी।