बाराबंकी। सोमवार को जनपद में धान क्रय केंद्रों पर क्रय एजेंसियों से किसानों से 50 क्विंटल धान खरीदा गया। सरकार की मंशा है इस योजना का लाभ निचले पायदान पर खड़े लाभार्थी को लाभ मिले।
धान खरीद के लिए पांच एजेंसियों को धान खरीद का जिम्मा सौंपा गया है। इनमें विपणन शाखा, पीसीएफ, पीसीयू, मंडी परिषद और भारतीय खाद्य निगम शामिल हैं। प्रथम दिन होने के कारण 45 क्रय केंद्रों पर सोमवार को मात्र 50 कुंतल धान खरीदा जा सका।
*यहां स्थापित है धान क्रय केंद्र*
विपणन शाखा ने बाराबंकी मंडी में दो, देवा, हरख, सफदरगंज मंडी में दो, फतेहपुर, कुर्सी, बुढ़वल, सूरतगंज, सिरौलीगौसपुर, टिकैतनगर, भिटरिया, दरियाबाद, इंदरपुर, सिद्धौर, हैदरगढ़, हैदरगढ़ मंडी और त्रिवेदीगंज में क्रय केंद्र खोले हैं। वहीं पीसीएफ ने ज्योली, मुबारकपुर, सैहारा, मसौली, शेषपुर अलीपुर, बनीकोडर, रामपुर, मोहम्मदपुर उपाध्याय, गडरियनपुरवा, दरियाबाद मिरदही, उस्मानपुर, सरायं चांदू और हैदरगढ़ में केंद्र खोले हैं।
मंडी समिति ने बाराबंकी मंडी, सफदरगंज मंडी और हैदरगढ़ मंडी में, पीसीयू ने अटवटमऊ, लालपुर करौता, सादुल्लापुर, छंदवल, सनौली, बड़नपुर, उदईमऊ, पेचरुवा और बिद्दी का पुरवा तथा भारतीय खाद्य निगम ने हैदरगढ़ मंडी में धान खरीद केंद्र खोले हैं।
*धान में17% नमी की मिलेगी छूट*
शासन द्वारा साफ निर्देश है कि क्रय केंद्र पर किसानों का ही धान खरीदा जाए। किसान साफ सुथरा धान क्रय केंद्र लाएं। धान में 17% तक यदि नमी है तो धान क्रय केंद्र पर आसानी से खरीदा जाएगा।
*ई पाप मशीन से खरीदा जाएगा किसानों का धान*
जनपद में किसानों का धान ई- पॉप मशीन पाप मशीन से खरीदा जाएगा किसान क्रय केंद्र पर धान का नमूना लेकर आना होगा वहां पर नमी जांच के पश्चात ई पाप मशीन पर अंगूठा वेरीफाई होने के पश्चात ही क्रय केंद्र पर धान खरीदा जाएगा
शासन का साफ तौर पर निर्देश है कि क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा केंद्रों पर केवल किसानों का ही धान तोला जाए इसी कारण ई-पाप मशीन पर अंगूठा जब तक वेरीफाई नहीं होगा तब तक किसान का धान तोला नहीं जाएगा अंगूठा वेरीफाई होने के पश्चात किसान का धान तोला जाना केन्द्र प्रभारी सुनिश्चित कराएंगे।
*अब किसानों को नहीं जनरेट कराने होंगे टोकन*
किसानों की समस्या को देखते हुए शासन ने निर्देश जारी किया है कि अब टोकन किसानों को जनरेट नहीं कराने पड़ेंगे। क्रय केंद्र पर पहले आओ पहले पाओ की व्यवस्था लागू होगी ।
*35% खरीदा जाएगा हाइब्रिड धान*
विपणन शाखा के धान क्रय केंद्र सिद्धौर पर सोमवार को धान तोल नहीं हो पाई केंद्र प्रभारी प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि किसान साफ सुथरा धान केंद्र पर लाए धान में 17% तक नमी होने पर छूट देने का प्रावधान है इसके अलावा सत्यापित उपज का 35% हाइब्रिड धान खरीदा जाएगा जो किसान पहले आएगा उसको उसका धान प्राथमिकता के आधार पर तोला जाएगा।
_डिप्टी आरएमओ राकेश कुमार ने बताया कि जनपद में किसानों से 50 कुंटल धान खरीदा गया है जो किसान पहले आएगा उसका धान पहले खरीदा जाएगा ।