हिंदू राष्ट्र शक्ति बाराबंकी के युवाओं ने सनातन के विरुद्ध आवाज उठाने वाले को दिया करारा जबाब

 


बाराबंकी उत्तर प्रदेश- कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब *सनराइज ओवर अयोध्या  के चेप्टर द सैफरन स्काई* में हिन्दुत्व की तुलना आई एस आई एस और बोकोहरम जैसे आतंकवादी संगठन से की है जिससे हिंदू समाज को ठेस लगी है वाह हिंदू समुदाय में कड़ा रोष व्याप्त है जिसके चलते *हिंदू राष्ट्र शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह अन्नू जिनके निर्देशानुसार प्रदेश संयोजक राहुल सिंह ,प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर अमित सिंह* के नेतृत्व में बाराबंकी के जिला अध्यक्ष नीरज वर्मा, जिला संगठन मंत्री शिवम सिंह, जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंह, तहसील अध्यक्ष युवा हैदरगढ़ प्रशांत पाण्डेय, ब्लॉक अध्यक्ष सिद्धौर वीरेंद्र कुमार व ब्लॉक प्रभारी विशेष सिंह, ब्लॉक महामंत्री सचिन यादव, ब्लॉक मीडिया प्रभारी उत्तम मिश्रा, एवं नरेंद्र कुमार, ज्ञानू मिश्रा, नौमीलाल, महेंद्र प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार, शिवा सिंह, भरत अवस्थी, अंकुर राज, राहुल मिश्रा, एवं आदि कार्यकर्ताओ की  आपातकाल बैठक कर सलमान खुर्शीद की पुस्तक का विरोध कर पुतला फूंका, हिंदू राष्ट्र शक्ति के पदाधिकारियों ने सेमरावां चौराहा पर सलमान खुर्शीद की पुस्तक का विरोध करते हुए कहा कि उनके द्वारा सनातन हिंदुओं की तुलना आतंकवादी समूह से की गई है, इसी अक्रोश के चलते विरोध प्रदर्शन कर पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका, राशिद अलवी द्वारा जय श्री राम बोलने वालों को राक्षस की उपमा देने पर विरोध किया गया, उन्होंने कहा की राशिद अलवी व सलमान खुर्शीद सनातन धर्म के विरोधी है इनकी मानसिकता तालिबानी है 

जिसे हिंदू कभी बर्दास्त नही करेगा, ऐसे लोगो का हिंदू समाज हमेशा विरोध करता रहेगा,