मतदाता जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन



बाराबंकी ।आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत 1 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक चल रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में ऐसे नागरिकों जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, का नाम निर्वाचक नामावली में जोड़े जाने तथा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को अपने मत के मूल्य से परिचित कराने, उनको मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से महाविद्यालयों में मतदाता साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आदर्श कॉलेज ऑफ एजुकेशन सलारपुर देवा बाराबंकी में 25 नवंबर 2021 को उपजिलाधिकारी बाराबंकी की अध्यक्षता में मतदाता साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साईं पीजी कॉलेज फतेहपुर बाराबंकी में 25 नवंबर 2021 को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता साक्षरता कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।रामनगर पीजी कॉलेज रामनगर बाराबंकी विधानसभा रामनगर में 26 नवंबर 2021 को जिला विद्यालय निरीक्षक के अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। टी आरसी महाविद्यालय सतरिख बाराबंकी विधानसभा जैदपुर में 26 नवंबर 2021 को अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता साक्षरता कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। जानकी प्रसाद वर्मा मेमोरियल महिला महाविद्यालय कोटवा सड़क बाराबंकी में 26 नवंबर 2021 को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता साक्षरता कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा । ग्रामंचल महाविद्यालय हैदर गढ़ विधानसभा हैदरगढ़ 25 नवंबर 2021 को मतदाता जागरूकता साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन पूर्वाह्न 11:00 बजे से किया जाएगा। आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में मतदाता शपथ, रंगोली, पोस्टर, स्लोगन, नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ, दिव्यांग/वृद्ध /महिला मतदाता का संदेश, हस्ताक्षर अभियान सम्मिलित है। कार्यक्रम के आयोजन में समीपवर्ती मतदाताओं को भी सम्मिलित करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही साथ एनसीसी/ एनएसएस/स्काउट गाइड की भी सहभागिता कराई जाएगी।