रामसनेहीघाट बाराबंकी ।। कोतवाली रामसनेहीघाट चौकी हथौंधा अक्सर चोरियों को लेकर सुखिर्यों मे बना रहता है
ताजा मामला मंगलवार की रात का है जहां चोरों ने तीन चोरियां करके पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है हथौंधा चौकी क्षेत्र मे बने पुलिस बूथ से लगभग 100 मीटर की दूरी पर तीन दुकानों मे पीछे से चोरी करके रफूचक्कर हो गए पुलिस को कानोकान खबर नही जबकि पुलिस रात्रि गश्त का दावा करती है पुलिस की रात्रि गश्त की चोरों ने पोल खोल दी वही कोटवा धाम रोड पर स्थित सचिन मेडिकल स्टोर 3000हजार नगद एवं दवाएं सचिन मोटर साइकिल पार्टस की दुकान से पार्टस का समान उठा ले गए प्रिंस गारमेंट्स से नगदी समेत लगभग 50 हजार का नुक्सान हुआ रात मे चोरियां होती रही पुलिस को कानोकान खबर नही लगी।